उज्जैन। कस्तुरबा थात्रावास के ट्यूबवेल से भरपूर मात्रा में पानी निकला है। इससे कस्तूरबा छात्रावास में रहने वाली छात्राओं में हर्ष है। समाजसेवी विजय सिंह गौतम ने इसके लिए सहयोग राशि दी। महिदपुर स्थित उपरोक्त छात्रावास में 140 बालिकाएं रहती हैं। गौतम कस्तूरबा छात्रावास पहुंचे। उन्होंने अपने हाथों से ट्यूबवेल चालू करते हुए उसे छात्रावास को समर्पित किया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक मंजू जैन के अलावा विजय सिंह चौहान, जाकिर भाई, लक्ष्य सूर्यवंशी, प्रतीक देवड़ा, वैभव जैन, नगजी राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे