उज्जैन। कतिया बाखल स्थित राधा कृष्ण का मंदिर पर कतिया समाज ने डोल ग्यारस पर आरतीकर चल समारोह निकाला। इस दौरान वरिष्ठ समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अध्यक्ष फतेहचंद बाघेला एवं उमेश कुमार अटनेरिया ने बताया कि डोल चल समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। फूल डोल चल समारोह महाकाल चौराहे से पटनी बाजार, गोपाल मंदिर होते हुए सोलह सागर पहुंचा। जहां पूजन आरती के बाद डोल पुनः कतिया बाखल पहुंचा।