उज्जैन। जैसे योग और प्राणायाम से शरीर को लाभ होता है, उसी प्रकार मानव सेवा करने से हमारे मन को शांति मिलती है। यह बात योगाचार्य लता शर्मा ने गरीब बस्ती में रहने वाले बच्चों को दूध और बिस्कुट वितरण करते हुए कही। इस काम में व्यापारी संघ के कैलाश सोमानी, देवेंद्र शर्मा, भक्ति सोमानी, भारती शिंदे, सीमा सोनी, प्रमिला शर्मा, डॉ. प्रवीण पंड्या, संगीता पंड्या, सुनीता गोयंका, संगीता टिंबरेवाला आदि का सराहनीय सहयोग रहा।