उज्जैन। खंडेलवाल वैश्य पंचायत भवन में खंडेलवाल एक्टिविस्ट ने अपने सदस्यों के साथ गणेशजी की पूजा की। इस अवसर पर गणेशजी से संबंधित प्रश्न मंच किया गया। समन्वयक राजेंद्र सोखिया ने बताया कि समाज के वरिष्ठ ओमप्रकाश माचीवाल, एनएल गुप्ता, कैलाश वैद्य, कैलाश पाबुवाल, गोपाल पाटोदिया का सम्मान किया गया। विशेष सहयोग राहुल धामाणी एवं संजय टटार का रहा। अध्यक्ष गोविंद खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र झालानी, सचिव अनिल सामरिया, कोषाध्यक्ष गुलशन नाटाणी, उत्सव प्रभारी देवेंद्र खंडेलवाल, आर्थिक प्रकोष्ठ के अनिल गुप्ता एवं जनसंपर्क प्रभारी अर्पित गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही। आभार प्रदीप डंगायच ने माना।