उज्जैन। बड़नगर रोड स्थित ग्राम भेरूपुरा में तेजा दशमी पर नाग देवता के मंदिर पर आरती की गई। समिति के रमेश माली ने बताया कि नागचंद्रेश्वर मंदिर की यह कहानी बरसों पुराना है कि यहां पर जो भी अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं भगवान नाग देवता उनकी सब इच्छा पूरी करते हैं। तेजा दशमी पर सभी ने मिलकर आरती की। मंदिर पर मन्नत पूरी होने के बाद छोटे-छोटे बच्चों को मिठाई से टोला गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सांप और बिच्छू काट ले तो यहां पर अर्जी लगाने से उसका जहर शरीर में नहीं फैलता है।