उज्जैन। पैगंबर हजरत मोहम्मद के पैदाइश के मौके पर 16 सितंबर को ईद मिलाद नबी के जुलूस को लेकर सीरत कमेटी ने नगर निगम कमिश्नर के नाम ज्ञापन दिया जॉइंट सेक्रेटरी मकसुद अली और प्रचार मंत्री सलीम बज़्मे रजा ने बताया कि निगम उपायुक्त संजेस गुप्ता को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जुलूस दौरान साफ सफाई, पेचवर्क, आवारा पशु, पानी के टैंकर हो। चल समारोह के रोड पर खुले नाले बंद किए जाएं।