उज्जैन। पर्यूषण पर दशलक्षण पूजन मंडल जयसिंहपुरा के तत्वावधान में नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयसिंहपुरा पर दशलक्षण धर्म नित्य पूजन हो रहा है। पूजन पं.पवन कासलीवाल करा रहे हैं। पूजन के अंत में शांति पाठ के साथ राष्ट्र, जनता, राजा, प्रजा की खुशहाली, अच्छी वर्षा, फसल एवं धन-धान्य की कामना की जाती है। मंडल के अध्यक्ष अरविंद जैन ने बताया कि ऋषि पंचमी 8 सितंबर से प्रारंभ दशलक्षण की नित्य पूजन में क्षमा, मार्धव, आर्जव, सत्य, सोच, संयम, तप, त्याग, आकिंचन, ब्रह्मचारी की प्रतिदिन आराधना की जाती है। जयसिंहपुरा स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में दिलीप सोमानी, डॉ. सीके कासलीवाल, अतुल जैन, पुष्पेंद्र बोहरा, गजेंद्र कासलीवाल, बॉबी गंगवाल, धर्मेंद्र झांझरी, प्रदीप झांझरी, दिलीप कासलीवाल, महावीर अजमेरा, रमेश कासलीवाल, आशीष कासलीवाल, रजत कांसल, डॉ. हर्ष कासलीवाल, राहुल सोगानी, मनीष सेठी, रज्जू कासलीवाल, विपिन कासलीवाल, आदि का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। इस पूजन की पूर्णाहुति 17 सितंबर को जिनेंद्र देव के कलश अभिषेक के साथ होगी। यह जानकारी अध्यक्ष अरविंद जैन ने दी।