उज्जैन। लायंस क्लब जोन चेयरपर्सन विजय पटेल की प्रथम जोन एडवाइजरी फैकल्टी आरजी पाठक, संजय सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में हुई। डिस्ट्रिक्ट पीआरओ दीपक राजवानी ने बताया कि पटेल के उदबोधन के बाद गोल्ड क्लब के अध्यक्ष प्रिंस कुशवाह, गोल्ड क्वीन अध्यक्ष हंसा राजवानी और अवंतिका क्लब के अध्यक्ष दिनेश राठौर ने अतिथियों का माला पहनाकर सम्मानित किया। अतिथि ने प्रिंस कुशवाह एवं हंसा राजवानी को बेस्ट प्रतिवेदन पढ़ने पर इंटरनेशनल पीन से सम्मानित किया।