उज्जैन। अभा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण उपाध्याय एवं नम्रता उपाध्याय के 36वीं विवाह वर्षगांठ पर वेद नगर पर उपाध्याय दंपति का समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र चतुर्वेदी, शैलेंद्र द्विवेदी,, सुधीर शर्मा,, विनय ओझा, वीरेंद्र त्रिवेदी, दिनेश रावल,, रामगोपाल शर्मा, अरुण शर्मा, एमएस अचाले, आईसी दुबे संजय दिवटे, चंद्रशेखर शर्मा आदि ने बधाई दी।