उज्जैन। लायंस क्लब इंटर नेशनल के मार्गदर्शन में लायंस इंदौर ने शिक्षक सम्मान किया। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी राम दास दादू थे। अध्यक्षता लायन कुलभूषण मित्तल ने की। विशेष अतिथि पंकज मित्तल थे। उज्जैन के प्रधान अध्यापक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके का शाल, श्रीफल, सुंदर स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। संचालन कवि दिनेश भारती ने किया।