उज्जैन। सशक्त समर्थ सेवा संस्था ने दो अंब्रेला सिलाई मशीन मय इलेक्ट्रिक मोटर के दो परिवारों को दी।
दीपक राजवानी ने बताया कि रानू शर्मा एवं शिला साहू को मशीन भेंट की। विशेष तौर पर दीपक जैन, अमित राठौर, जयंत वर्मा, श्याम माहेश्वरी, विट्ठल नागर, आनंद पुरोहित, सरोज अग्रवाल, रामेश्वर नागर, चंद्रशेकर मुंद्रङा, प्रवीण खंडेलवाल, एसके सिंह, पद्माकर मूले, राजेश घाटिया, स्वाति घाटिया, हंसा राजवानी, विक्रम चंद्रवंशी, राकेश सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन आनंद पुरोहित ने किया एवं आभार रुचि कासलीवाल ने माना।