उज्जैन। महाकाल ग्रुप घटिया एवं युवा मंच सत्संग समिति की मांग पर महाकाल की शाही सवारी पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि महाकाल ग्रुप घटिया एवं युवा मंच सत्संग समिति दो माह से शाही सवारी पर पुष्प वर्षा करने की मांग कर रही थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मांग पूरी की। महाकाल ग्रुप अध्यक्ष दिनेश राठौर, प्रवक्ता महेश सोनोने, युवामंच सत्संग समिति संस्थापक गोपाल बागरवाल, अध्यक्ष मनोहर परमार, सचिव विजय तिवारी ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की कि शाही सवारी पर हर साल हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती रहे।