उज्जैन। श्रीमद्जगद्गुरू डा. स्वामी राघवाचार्य वेदांती का विगत दिनों राजस्थान में देवलोकगमन हो गया। उज्जैन में रामादल अखाड़ा परिषद के तत्वावधान में वैष्णव संत महंतो ने राघवाचार्य को श्रद्धासुमन अर्पित किए। अंकपात स्थित हनुमान वाटिका आश्रम में रामादल अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वर दास की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई। इस अवसर पर महंत भगवान दास ने बताया कि राघवाचार्य के सान्निध्य मे देश के विभिन्न शहरों में गुरूकुल व अन्य सेवा प्रकल्प संचालित होते रहे है। इस अवसर पर महंत लक्ष्मण दास, महंत रामचंद्र दास, महंत काशी दास सहित अन्य संत व महंत उपस्थित थे।