उज्जैन। इंतिजामिया कमेटी मौलाना मुगीसउद्दीन चिश्ती ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर यह स्पष्ट किया कि मौलाना मौज की कमेटी ने कोई वीडियों वायरल नहीं किया गया है। फर्जी विडियो एडिट कर वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की। सैयद मो. नूर फलक ने बताया कि मोलाना मुगीसउद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आए दिन शराबी, नेशड़ी और गंजेड़ी आते हैं। चंदा पेटी चोरी होने एवं असामाजिक तत्वों का आवागमन के कारण सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। शरारती तत्वों द्वारा वीडियो एडिट कर वायरल की गई है।धार्मिक स्थल को बदनाम करने का कार्य किया गया है।