उज्जैन। श्रावण-भादौ में निकलने वाली सवारियों के क्रम में सोमवार को प्रमुख शाही सवारी निकाली गई। रजत पालकी में चंद्रमौलेश्वर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। सवारी मार्ग पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के परिवारजनों ने श्री महाकालेश्वर की राजसी सवारी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

सवारी निकलने के पहले सभा मंडप में चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया गया। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल मौजूद थे। सभा मंडप में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव ने भी पूजन किया। पूजन- सत्यनारायण खोईवाल, कपिल कटारिया, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

महाकालेश्वर की सवारी रामघाट पहुंची। रामघाट पर महाकाल का शिप्रा के जल से जलाभिषेक कर पूजा की गई। इस अवसर पर रामघाट पर सिंधिया स्टेट के प्रतिनिधियों ने पालकी का पूजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप महाकाल के रामघाट पर पूजा के दौरान हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। सवारी मार्ग के ढाबा रोड पर स्थित सत्यनारायण मंदिर पर केंद्रीय संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके पुत्र महाआर्यमान सिंधिया ने चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, सभापति कलावती यादव आदि उपस्थित थे। इसके बाद सवारी टंकी चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक होते हुए गोपाल मंदिर पहुंची। सवारी में जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी मप्र संस्कृति परिषद के डिंडोरी जिले की जनजाति का गुदुम बाजा लोक नर्तक दल दिनेश कुमार भार्वे के नेतृत्व में चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *