उज्जैन। ई रिक्शा शिफ्ट मे संचालित हो रही है। परन्तु क्षैत्रिय परिवहन अधिकारी ने जो कहा था कि आटो रिक्शा भी शिफ्ट में संचालित कि जाएगी, मैजिक भी रूटों पर चलेंगी। ऐसा नही हो रहा है। असंगठित ई-रिक्शा चालक परिचालक संघ की समीक्षा बैठक में रोष जताया। संयुक्त महामंत्री संजय सिंह चौहान ने बताया कि अध्यक्षता किशनसिंह शेखावत ने की। बैठक में मौजूद मनीषा कारपेंटर, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट महासंघ जिला अध्यक्ष अ. हाफिज, जिला महामंत्री मुकेश गोमे, ई-रिक्शा संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रजक, कार्यालय मंत्री सागर शर्मा, उपाध्यक्ष बराख कटरिया, मंत्री प्रकाश द्विवेदी, कालूराम चौहान, संजय सिंह चौहान ने कहा कि सारे नियम ई-रिक्शा पर लागू किए हैं। ऑटो और मैजिक पर प्रशासन कब ध्यान देगा। संघ ने कहा कोई भी कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर प्रदर्शन किया जाएगा।