उज्जैन। मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव के सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, क्रीड़ा, धार्मिक योगदान के मनोहारी चित्रण का आकर्षक फोल्डर डॉ. मोहन यादव के संग..स्वामी मुस्कुराके संग का विमोचन किया गया। इस अवसर विधायक अनिल जैन कालूहैडा, पार्षद गब्बर भाटी, भाजपा महामंत्री संजय अग्रवाल, प्रवक्ता राकेश पड्या उपस्थित थे।