गंभीर में पर्याप्त पानी के बावजूद मुख्यमंत्री का गृह नगर पानी के लिए तरस रहा-वशिष्ठ
उज्जैन। गंभीर में पर्याप्त पानी होने के बावजूद शहर की जनता प्यासी है। नगर निगम का भाजपा बोर्ड प्रतिदिन जलप्रदाय तक नहीं कर पा रहा। पर्व त्यौहारों के इस मौसम में, लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता राजेन्द्र वशिष्ठ एवं उपनेता प्रतिपक्ष जितेंद्र गब्बर कुवाल ने महापौर मुकेश टटवाल को पत्र लिखकर प्रतिदिन जलप्रदाय करने की मांग की। राजेन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा बोर्ड में फिल्टर प्लांट सहित 6 पंपिंग स्टेशनों पर 11 पंप बंद है। पाईप लाईन, पंप, ट्रांसफार्मर, इंटकवेल सभी रिपेयरिंग के भरोसे हैं। पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री का गृहनगर पानी के लिए तरस रहा है। पीएचई, गंभीर, फिल्टर प्लांट की मोटरें बंद है। वशिष्ठ ने कहा कि अगर निगम में पैसा नहीं है तो सरकार से पैसा लिया जाए। वशिष्ठ ने बताया कि गउघाट स्थित पंप हाउस में प्लांट नंबर 1 में 6 पंप है, जिसमें से केवल एक पंप चालू है। पंप नंबर 1 की मोटर खराब है, 2 का एटीएस जल गया, 4 वर्षों से बंद है, 5 अयोग्य करार दिया गया है, 6 दो साल पहले ठीक कराकर उसपर पैसा खर्च किया गया लेकिन आज तक चालू नहीं हुआ। प्लांट नंबर 2 में दो पंप है, इसमें से 1 पंप दो साल से खराब है, केवल 1 पंप चल रहा है। प्लांट नंबर 3 में 3 पंप है, पंप नंबर 1 दो साल से खराब है, 3 की मोटर जल गई। शिप्रा इंटेक रॉ वाटर में 4 पंप है, केवल पंप नंबर 2 चालू है। यही हाल गंभीर स्थित मोटरों की है।