उज्जैन। अवंति पार्श्वनाथ मंदिर में नवकार आराधना में सोमवार को तीन मंडल वर्धमान स्थानक नमक मंडी, छोटे साथ ओसवाल समाज महिला मंडल, जयंत बहु परिषद नमक मंडी विशेष रूप से उपस्थित थे। आराधना में ओजरिया चुंदड़ी आकर्षण का केंद्र रही। ग्रुप संयोजक अंजु सुराणा ने बताया कि नवकार आराधना, पारस इकतीसा, भक्तांबर स्तोत्र पाठ, चेत्य वंदन सुबह 8 बजे से 9 बजे की गई। मंडलों का बहुमान अवंती पार्श्वनाथ ट्रस्ट ने किया। इस अवसर पर मनोज सुराणा, अंजु सुराणा, महेश मधु घुगरिया, रमेश पुखराज चोपडा, अंकित अमीषा जैन, जुली गोलेछा, मेघा खाबिया, जिनेश सराफ, नितेश जया नहाटा, धर्मेंद्र साधना जैन, ललित मनीषा कोठरी, राजेश अनिता सोनी, प्रदीप किरण नाहटा, प्रमोद पटवा, अशोक दर्डा, अल्पेश अर्पिता दुग्गड, संतोष मधुलिका सिरोलिया, नीतेश नहाटा, नवीन शीतल कोठारी, जय जैन, कुशिका जैन, सारव मेतविक सराफ, रौनक जैन, दिव्यांशी कोठारी, मेघी नहाटा विशेष रूप से उपस्थित थे।