उज्जैन। सरल काव्यांजलि ने राष्ट्रकवि श्रीकृष्ण सरल की 25वीं पुण्यतिथि पर एलआईसी तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विजय गोपी ने बताया कि इस अवसर पर रविराय, डॉ. संजय नागर, राजेंद्र देवधरे दर्पण, संतोष सुपेकर, मानसिंह शरद, प्रदीप सरल, आशागंगा प्रमोद शिरढोणकर, डॉ. नेत्रा रावणकर, राजेश शर्मा, सुगनचन्द्र जैन, आशीष श्रीवास्तव अश्क, वीएस गेहलोत साकित उज्जैनी, डॉ. आरपी तिवारी, रामचंद्र धर्मदासानी, अमित सुपेकर, दिलीप जोशी, संजय जौहरी, अशोक रावणकर और कमलेश कुशवाह आदि ने सरलजी को श्रद्धांजलि दी।