उज्जैन। दानीगेट स्थित अवंति पार्श्वनाथ जैन मंदिर में सैकड़ों आराधकों ने नवकार आराधना की।चेन्नई से आए पाठशाला के छोटे छोटे बच्चे विशेष आकर्रषण का केन्द्र रहे। ग्रुप संयोजक अंजु सुराणा ने बताया कि अवंतीजी के दरबार में पर्युषण पर नौ दिन नवकार आराधना होगी। पारस इकतीसा, भक्तांबर स्तोत्र पाठ, चेत्यवंदन सुबह 8 बजे से 9 बजे तक किए गए।लक्की ड्रा के माध्यम से उपहार भी दिए। मंडलों का बहुमान अवंती पार्श्व नाथ ट्रस्ट ने किया।