उज्जैन। सोयाबीन की कम कीमत से किसानों में निराशा बनी हुई है। शासन को सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजकरण मालवीय ने बताया कि सोयाबीन के भाव में वृद्धि किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष कमल पटेल के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घटिया द्वारा 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे घटिया में धरना दिया जाएगा। धरना आंदोलन को सफल बनाने का अनुरोध वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल, वीर सिंह राणा, अफसर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह पवार, केसर सिंह पटेल, कालू बाबा, जगदीश ललावत, बहादुर सिंह देपन, विजय सिंह पटेल, दरबार सिंह सोलंकी आदि ने किया है।