सांसद फिरोजिया ने सेवाधाम में किया पौधारोपण
उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया ने अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम में निवासरत दिव्यांगों, बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से मुलाकात की व पौधारोपण किया। सांसद ने कहा कि यह उनके जीवन का अद्भूत अनुभव है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। आप ऐसे ही सेवा कार्य करते रहे यही भगवान से प्रार्थना है। सांसद ने आश्रम के दिव्यांगों के लिए इलेक्ट्रिानिक बाईसिकल एवं 10 लाख रूपए सांसद निधि से देने की घोषणा की।