उज्जैन। स्कूल चैंपियनशिप में चयनित तैराकों के लिए निःशुल्क एडवांस तैराकी शिविर लगा। विशेष अतिथि राजपाल सिंह सिसोदिया एवं चंद्रशेखर वशिष्ठ थे। अतिथियों ने बच्चों को तैराकी प्रशिक्षण में आने वाली कठिनाइयां एवं उनके निराकरण के विषय में आश्वस्त किया। एनआईएस कोच चित्रा शर्मा, एवं हरीश शुक्ला ने बताया तैराकी की फ्री स्टाइल, ब्स्ट स्ट्रोक, बैकस्ट्रोक एवं बटर फ्लाई इन चारों विधाओं का एडवांस प्रशिक्षण दिया जाएगा। अध्यक्ष डॉ अनुभव प्रधान, कोऑर्डिनेटर दीपक जैन, चित्रेश शर्मा एवं हरीश शुक्ला ने सभी चयनित बच्चों को बधाई दी।