उज्जैन। अवंतिका संस्कार परिवार की नई पहल में व्यापार मेला लगेगा।अवंतिका संस्कार परिवार दो दिवसीय व्यापार मेले में बैनर लगाएगा। सभी समाजजन अपने बिजनेस को स्टॉल्स और बैनर के माध्यम से प्रमोट कर सकेंगे। विशाल त्रिवेदी ने बताया की मेला 31 अगस्त और 1 सितंंबर को दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। मेले मे आने वाले सभी समाजजन के लिए नि:शुल्क खून की जांच, नेत्र जांच एवं दंत परीक्षण भी होगा।