उज्जैन। दिल्ली में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टेक्नॉक्सियन प्रतियोगिता में 50 से अधिक देशों की 15सौ से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। उज्जैन के विष्णु पाटीदार ने बाजी मारी। नरेंद्र किशोर पाटीदार ने बताया कि प्रतियोगिता के इनोवेशन चैलेंज में विष्णु पाटीदार ने फर्स्ट रैंक हासिल की। इस दौरान नयन हरोड़, यश मोयल, महेंद्र गुर्जर उपस्थित थे। उन्होंने बताया हमने ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जिसके द्वारा बहुत ही कम समय मे हम किसी भी महामारी की दवाई बना सकते है।