उज्जैन। महाकाल की शाही सवारी में श्रद्धालुओं को दर्शन तो हो। इस मौके पर प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों की उचित व्यवस्था करें। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि प्रदेश के नागरिक और देश के अन्य भागों से भी नागरिक बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आते हैं। सभी अव्यवस्थाओं पर प्रशासन विचार करें और किस प्रकार से अत्यधिक लोगों को सुविधा पूर्वक बाबा के दर्शन हो सके ऐसे प्रयास करे।