उज्जैन। खेल दिवस पर मल्लखंब एवं कुश्ती प्रतियोगिता हुई। जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ ने बताया कि मल्लखंब में खेल विभाग, खेल इंडिया लघु केंद्र, अप्राजी व्यायाम शाला, कनक श्रृंगा तथा सिद्ववीर व्यायामशाला आदि के लगभग 1सौ बालक बालिका खिलाड़ियोंने भाग लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में उर्दूपुरा अखाड़ा, गुरू का अखाड़ा, देसवाली अखाड़ा, हरजानी अखाड़ा, माधव गोशाला अखाड़ा, अनंदेश्वरी अखाड़ा आदि से लगभग 50 पहलवानों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार, मेडल, ट्राफी आदि से सम्मानित किया गया।