उज्जैन। वार्ड 53 के रहवासियों ने महापौर एवं निगम अध्यक्ष को समस्याएं बताई। महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने समस्याएं सुनी। वार्ड 53 स्थित महाराजा भवन में जनसंवाद शिविर लगाया गया। आयुक्त आशीष पाठक, पार्षद निर्मला करण परमार, भाजपा महामंत्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, पार्षद आभा कुशवाह, उपायुक्त कृतिका भीमावत, मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी उपस्थित थे। वार्ड में एक भी सामुदायिक भवन नहीं होने, बारिश होने पर जलभराव होने सहित अन्य समस्याएं बताई गई। 30 अगस्त को जनसंवाद शिविर किशन पुरा संत बालीनाथ कंयुनिटी हॉल में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेगा।