उज्जैन। विशाला क्षेत्र स्थित ट्राफिक उद्यान मे लायन्स क्लब उज्जयिनी ने पौधारोपण किया। संयोजक राजेंद्र सिरोलिया ने बताया कि पर्यावरण संबंधि गतिविधि मे लायन्स उज्जयिनी ने पौधारोपण किया। पीपल, आम, नीम, जामफल, जामुन, बड़ के पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेडा एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि लायन्स उज्जयिनी पौधे ही नहीं लगता बल्कि पौधे लगाने के बाद पौधों की रक्षा भी करता है। इस मौके पर पूर्व पार्षद अमित श्रीवास्तव, भगवानदास एरन, आरजी पाठक, राकेश शर्मा, रामरतन लड्डा, सुदर्शन लड्डा, वीके श्रीवास्तव, प्रविण पांचाल, रविद्र पेंढारकर, अजीत कालकर, कैलाश जोशी, अंकुर गोयल, राजीव जैसाणी, कांतीलाल जैन, श्याम माहेश्वरी, मधु गुप्ता, गीरीश जायसवाल, विनायक लपालीकर आदी उपस्थित थे।