उज्जैन। श्रेयांसनाथ राजेंद्रसूरि ज्ञान मंदिर में चातुर्मास कर रहीं साध्वीश्री के सान्निध्य में सिध्दि तप अनुमोदनार्थ सभी आराधकों को मेहंदी लगाई गई। त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि कार्यक्रम में साध्वीजी ने मेंहंदी की वासक्षेप पूजा की। सभी तप आराधकों को मेहंदी लगाई गई। बहु परिषद, महिला परिषद एवं बालिका परिषद ने प्रस्तुति दी।