उज्जैन। सिंधु प्रवाह अकादमीने संस्कृति मंत्रालय नईदिल्ली, सिन्धू सेवा समिति एवं इंदिरा नगर सिंधी समाज के सहयोग से राष्ट्रीय नाट्य समारोह शुरु किया। संस्था सचिव लोकेश भागचंदानी ने बताया कि पहले दिन मुंबई की न्यू सिंधू आर्ट एकेडेमी ने हास्य नाटक पीउ हैरान पुटु परेशान का मंचन किया। जिसका निर्देशन प्रसिद्ध अभिनेता नीरू ने किया। इस अवसर पर अतिथि मनीष देवनानी, बोर्ड मेंबर वासु केसवानी उपस्थित थे।