उज्जैन। खिलाड़ी को अपने गुरु व अपने खेल के प्रति समर्पण भावना रखना चाहिए। यह बात जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ ने विभाग की जिला जिमनास्टिक प्रतियोगिता में कही।अध्यक्षता जिला सचिव ओपी शर्मा ने की। विशेष अतिथि मनोहर शर्मा, प्रशिक्षक मोहन बंबोरिया, राजकुमार सोलंकी उपस्थित थे। शुरु में अतिथियों ने बजरंगबली तथा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। प्रतियोगिता 14, 17 एवं 19 साल आयु समूह में बालक व बालिका वर्ग में की गई। इस अवसर पर अरविंद वर्मा, मुकेश यादव, विजय झाला, अविनाश श्रीवास, वैभव मालवीय, नवनीत पांचाल, जाधवजी सहित कई पालक उपस्थित थे। संचालन संजय जौहरी ने किया तथा आभार नरेंद्र श्रीवास्तव ने माना।