उज्जैन। हेलेन ओ ग्रेडी इंटरनेशनल क्रिएटिव एजुकेशनल एकेडमी की कार्यकारी संचालक नीलिमा गुप्ता ने नाट्यविधा के माध्यम से विकासात्मक और संज्ञानात्मक विकास पर शिक्षकों के लिए एक कार्यशाला,की। कार्यशाला में बेहतर ढंग से समझने के लिए ड्रामेटिक्स चेयर रेस’ खेली गई। शिक्षकों द्वारा सिंड्रेला की कहानी को विभिन्न मोड़ों के साथ प्रस्तुत करने की गतिविधि की गई। कार्यशाला अद्भुत थी। विशेष अतिथि अकादमिक निदेशक सरोज वागले, सीसीओ राखी मेहता ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद भाषण उपप्राचार्या पल्लवी दिवाकर ने दिया। संचालन प्रकृति शर्मा ने किया।