उज्जैन। अवैध नल कनेक्शन पर कार्रवाई होगी। यह निर्देश निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन के सभाग्रह में आयुक्त आशीष पाठक ने दिए। आयुक्त ने नामांकन एवं लीज के प्रकरणों की समीक्षा की। नामांकन शुल्क निर्धारण के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। बाजार वसुली की समीक्षा करते हुए कम वसुली पर नाराजगी व्यक्त की।, भवन अनुज्ञामें डीम्ड परमिशन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, अपर आयुक्त वित्त दिनेश चौरासिया, उपायुक्त कृतिका भीमावद, संजेश गुप्ता, आरती खेड़ेकर, मनोज मौर्य, पूजा गोयल, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदियाा, कार्यपालन यंत्री अनिल जैन, पीसी यादव, आरके गुप्ता, एनके भास्कर सहित सभी जोनल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।