उज्जैन। कंठाल, सतीगेट, छोटा सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर एवं ढाबा रोड़ क्षैत्र के व्यवसाईयों से प्रतिष्ठानों के बाहर किए हुए अस्थाई अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए महापौर ने कहा है। अन्यथा निगम सामग्री जब्प्त करेंगा।महापौर मुकेश टटवाल ने कंठाल से ढाबारोड तक का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि कंठाल चौराहे से गोपाल मंदिर तक तथा ढाबारोड़ क्षैत्र में व्यवसाईयों द्वारा प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अस्थाई अतिक्रमण से जाम की स्थिति बनती है। महापौर ने एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह एवं उपायुक्त प्रेम कुमार सुमन के साथ कंठाल चौराहे से ढाबारोड तक का निरीक्षण किया। महापौर ने समस्त व्यवसाईयों से अनुरोध किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अस्थाई अतिक्रमण हटा लें। 2 सितंबर को महाकालेश्वर की शाही सवारी निकलना है। महापौर ने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि यदि दुकान संचालकों द्वारा स्वयं अपना अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो निगम गैंग सामग्री जब्त करे। महापौर ने दिए निर्देश के क्रम में निगम गैंग द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने की मुनादी की गई।