उज्जैन। अभा राठौर क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 1 सितंबर को उज्जैन में होगा, जिसमें देशभर के विभिन्न प्रांतों से करीब एक हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक राठौर गुनावाले ने बताया महासभा अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरषोत्तम राठौर करेंगे। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, अतिथि विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, चिंतामणि मालवीय, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्य सभा सदस्य उमेश नाथ, महापौर मुकेश टटवाल मौजूद रहेंगे। अधिवेशन में समाजसेवी यशोदा बेन मोदी भी मौजूद रहेंगी। महासभा के महामंत्री राजकुमार राठौर ने बताया कि अधिवेशन सुबह 10 बजे शुरु होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा। अधिवेशन में आए प्रतिनिधियों के मध्य चर्चा का दौर चलेगा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र राठौर ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अतिथियों के हाथों से प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।