उज्जैन। माधव साइंस कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की कंवेशनल डिस्कशन ऑन सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री एंड बियोंड विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। जूसरे दिन नैनो टेक्नोलॉजी और सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री पर चर्चा हुई। 5 समानांतर सत्र एवं 3 तकनीकी सत्र हुए। पोस्टर प्रेजेंटेशन भी किया गया। विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रो. नंद किशोर, प्रो.अखिलेश कुमार वर्मा, प्रो. माया शंकर सिंह, प्रो.अनिल कुमार बिट्स पिलानी, प्रो.अश्विनी कुमार तिवारी, प्रो. रवि पी सिंह, डॉ आशुतोष कुमार मिश्रा, डॉ बृजेश कुमार राठी, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. कल्पतरू दास सहित कई विषय विशेषज्ञ ने व्याख्यान दिए। समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा थे। विशेष अतिथि प्रो.. अखिलेश कुमार पांडेय , डॉ. एचएल अनिजवाल, थे। प्रतिवेदन का वाचन डॉ कल्पना सिंह ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज ने की। संचालन प्रकृति दुबे ने किया एवं आभार डॉ जीवन सिंह सोलंकी ने माना।