उज्जैन। महाकालेश्वर की शाही सवारी 2 सितंबर को निकाली जाएगी। सवारी के सुव्यवस्थित संचालन और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन लाभ मिले, इस संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में बैठक की गई। बैठक में सोमवती अमावस्या और शाही सवारी एक ही दिन होने से भीड़ प्रबंधन और सवारी के निर्धारित समय पर मंदिर पहुंचने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में निगम आयुक्त आशीष पाठक, अपर कलेक्टर अनुकूल जैन, सीईओ यूडीए संदीप सोनी, एएसपी नितेश भार्गव, सहायक कलेक्टर गगन मीणा सहित मंदिर समिति के सदस्य और विभिन्न भजन मंडलिया उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि शाही सवारी का व्यवस्थित संचालन किया जाए। लोनिवि, एमपीईबी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग शाही सवारी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
शाही सवारी मार्ग– महाकालेश्वर की प्रमुख शाही सवारी मंदिर से महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी से होते हुए रामघाट पहुँचेगी। वहां से पूजन होने के बाद रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहे से मिर्जा नईमवेग, तेलीवाड़ा चौराहा, कंठाल, सतीगेट, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए पुनः महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।