उज्जैन। राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में चातुर्मास कर रहे साध्वी डॉ. अमृतरसा आदि ठाणा तीन के सान्निध्य में तप आराधना चल रही है। त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि साध्वीश्री की प्रेरणा से 88 सिध्दि तप आराधना में अनुमोदनार्थ सभी तप आराधकों को केसर से बधाया गया। सभी आराधकों को केसर लगाई गई। 9 सितंबर को तप पूर्णाहुति होगी। इसकी पत्रिका का लेखन वासक्षेप पूजन कर हुआ। संचालन राजेश पगारिया ने किया।