उज्जैन। राजस्थान के सांसद मुरारी लाल मीणा ने महाकाल के दर्शन कर देश में अमन शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, अनंत नारायण मीणा उपस्थित थे। दर्शन के बाद सांसद मीणा ने शहर कांग्रेस पहुंचकर स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महेश सोनी, रवि राय, श्रवण शर्मा, विरेंद्र गोसर, रमेश परिहार, हेमंत गोमे, राजेंद्र राठौर, देवव्रत यादव, पार्षद इमरान खान, अनवर नागोरी, फिरोज पठान, सादिक भाई, ललित मीणा, रफीक भाई टेंपो, वासुदेव रावल, चुन्नीलाल धैर्या, सुशील गोधा, सोनिया ठाकुर, वरुण शर्मा, ईमरान शाह आदि मौजूद थे। संचालन अभीषेक शर्मा ने किया। यह जानकारी अजय राठौर ने दी।