उज्जैन। लायंस क्लब गोल्ड ने सीएम राइस स्कूल जीवाजीगंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जन्माष्टमी पर विद्यार्थियों को भागवत गीता बांटी। कृष्ण और राधा के बाल तैयार होकर शामिल हुए। क्लब सचिव गौतम साहा ने बताया कि इस्कॉन से रंगिणी माता, विशाखा माता एवं गौरंगी माता मौजूद थी। जोन चेयरपर्सन विजय पटेल मुख्य अतिथि थे। क्लब अध्यक्ष डॉ प्रिंस कुशवाह ने विद्यार्थियों को इच्छित लक्ष्य को साधने के लिए प्रतिदिन भागवत गीता पढ़ने को कहा गया। कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष संजय सक्सेना,ने विद्यार्थियों को कृष्ण एव भगवत गीता के बारे में रोचक जानकारी दी। संचालन विश्वास पाल ने किया व आभार उमाशंकर दहोलिया ने किया।