उज्जैन। महाकाल की सवारी में शयन आरती भक्त परिवार ने भजन मंडल की महिलाओं को साड़ी बांटी। चंद्रशेखर वशिष्ठ, राजेश बाथम, राजेश अग्रवाल, पं. जगदीश भट्ट का सहयोग मिला। अध्यक्ष खेम सिंह तोमर ने बताया कि 20 साल से लगातार यह कार्यक्रम हो रहा है। 50 ब्राह्मण को भोजन कराया तथा मंडली की महिलाओं को साड़ी बांटी।संस्थापक महेंद्र कटिहार ने सभी ब्राह्मणों को भोजन कराके दक्षिणा दी। इस कार्यक्रम में अनुदीप गंगवार, आशीष पवार, आशीष यादव, महिला अध्यक्ष दुर्गा यादव, राजेश्वरी मीणा, सुशीला डांगर, अजीत कटियार, सरिता कुशवाह, मीडिया प्रभारी प्रेम डोडिया, जितेन्द्र जागीदार, चेतन ठक्कर, सतीश राठौर, सपना सेन, अमृता मालवी आदि उपस्थित थे।