उज्जैन। जन्माष्टमी पर मीरा माधव मंदिर और शहीद पार्क पर ज्वलंत-अमित-मुकुल शर्मा म्यूजिकल ग्रुप ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। शहीद पार्क पर मुकेश यादव के मार्गदर्शन में तथा मीरा माधव मंदिर में अविनाशजी के मार्गदर्शन में ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, मुकुल शर्मा, मिथिलेश शर्मा, शिवानी शर्मा, अनुभूति शर्मा ने कृष्ण भजनों की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित थे।