उज्जैन। जन्माष्टमी पर संस्कार भारती ने सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में कृष्णार्चन किया। संस्था के प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया कि यह कार्यक्रम कृष्ण को समर्पित था। मुख्य अतिथि कलावती यादव थी। अध्यक्षता मुकेश टटवाल ने की। सारस्वत अतिथि डॉ गोविंद गंधे थे। संस्था का ध्येय गीत जयती मालवीय ने प्रस्तुत किया।संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीपाद जोशी एवं प्रांतीय पदाधिकारी संजय शर्मा भी उपस्थित थे।इस मौके पर सुंदरलाल मालवीय, माधव तिवारी, पंकज आचार्य, अर्चना आपटे तिवारी, जयंत तेलंग, रामचंद्र गांगोलिया इत्यादि उपस्थित थे। संयोजक नृत्य गुरु प्रतिभा रघुवंशी एलची एवं हरिहरेश्वर पोद्दार थे। संचालन सुदर्शन अयाचित ने किया एवं आभार प्रतिभा रघुवंशी ने माना।