उज्जैन। अभा मुशायरे में शकील अहमद सिद्दीक़ी को पटवारी के पद से रिटायर होने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ सनवर पटेल, फ़हीम सिकंदर, डॉ रफीक नागौरी, ज़ाहिद नूर ख़ान, समीर उल हक़, डॉ शादाब अहमद सिद्दीक़ी, जब्बार शेख, रवि राय, रफीक कुरैशी आदि ने शकील अहमद सिद्दीक़ी को सम्मानित किया।