22 विषय विशेषज्ञ व्याख्यान एवं शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे
उज्जैन। माधव विज्ञान महाविद्यालय में रसायन विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने प्राचार्य डॉ अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में“’कंवेशनल डिस्कशन ऑन सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री एंड बियोंड में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी जिसमें 22 विषय विशेषज्ञ व्याख्यान एवं शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। मुख्य अतिथि अशोक कड़ेल होंगे। विशेष अतिथि विजय कुमार सीजी मेनन उपस्थित रहेंगे। विभिन्न शोधार्थियों द्वारा 60 शोध पत्रों की प्रस्तुति भी की जाएगी। डॉ कल्पना सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में बनारस से प्रो.. माया शंकर सिंह, दिल्ली से प्रो. अखिलेश वर्मा एवं आईआईटी मुंबई से प्रो. नंद किशोर द्वारा बीज़ वक्तव्य दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश पारे ने बताया कि संगोष्ठी में रसायन विज्ञान सतत विकास लक्ष्य, पर्यावरण संरक्षण एवं उद्योगीकरण के साथ होने वाले पर्यावरण क्षरण को रोकने पर विचार विमर्श होगा। यह जानकारी डॉ प्रदीप लाखरे ने दी।