उज्जैन। कृष्णजन्माष्टमी पर अंकित ग्राम’ संस्थापक सुधीर भाई गोयल का जन्म दिन सेवा पर्व के रूप में मनाया। इस मौके पर कांता भाभी, मोनिका एवं गौरी दीदी ने विशेष भोजन कराया। 80 वर्षीय अशक्त नि:शक्त गोरीशंकर को आश्रय दिया। जन्म दिन पर देश-विदेश से अनेक गणमान्यजन एवं समाजसेवी ने बधाई प्रेषित की।