उज्जैन। दुनिया के पहले वस्त्र निर्माता व भगवान शिव की जिव्हा से उत्पन्न शिवपुत्र जिव्हेश्वर की जयंती साली समाज ने मनाई। इसके पहले भगवान जिव्हेश्वर का जन्मोत्सव मनाया। समाज अध्यक्ष संजय गाढ़वे ने बताया कि सर्व साली समाज विकास एवं सांस्कृतिक समिति ने भगवान जिव्हेश्वर की महाआरती की। इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं भी की गई। इस दौरान विजय घाटे की स्मृति में वंदना घाटे ने सम्मानित किया। अतिथियों राजाभाऊ पाटणकर, गणेश तगारे, लक्ष्मणराव भोपाळे व सुरेश तगारे का संजय गाढ़वे, रोशन मेन, सुशील पाचपोर ने सम्मान किया। संचालन हेमंत भोपाळे ने किया व आभार गणेश तगारे ने माना।
बलून स्पर्धा में नीर मनीष तगारे प्रथम, निसर्ग हेमंत भोपाळे द्वितीय, बड़े बच्चों में अनुष्का परगट प्रथम, कलश पाचपोर द्वितीय, संगीत चेयर रेस में बड़े आयु वर्ग में गौरी आरकट प्रथम, मनीषा अम्बुलकर द्वितीय, चेयर रेस में छोटे बच्चों में प्रथम नीर तगारे, स्वाति अरसड़े, डांस में तनिष्का राव, रक्षिता ढेंगे, मनस्वी भागवत, अक्षिता सूर्यवंशी को पुरस्कृत किया गया।