उज्जैन। वार्ड 48 में शांति नगर, एकता नगर कॉलोनी के रहवासियों ने महापौर निवास पर पहुंचकर क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या बताई। महापौर मुकेश टटवाल ने स्वास्थ विभाग के उपायुक्त संजेश गुप्ता के साथ मौके पर पहुंच कर रहवासियों की समस्या सुनी। रहवासियों ने बताया गया की चेंबर नहीं होने से पानी निकासी नहीं हो पाती। क्षेत्र में बड़ा नाला खुला होने पर दुर्घटना की संभावना रहती है। महापौर ने नाले पर बाउंड्री बाल बनवाते हुए जाली लगवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। क्षेत्र के इंजीनियर को निर्देशित किया कि इसके लिए प्लान बनवाया जाए। क्षेत्र में सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर प्रतिदिन सफाई व्यवस्था, पानी की उपलब्धता एवं बारिश के समय को ध्यान में रखते हुए नाला गैंग के माध्यम से नालियों की सफाई करवाने के लिए निर्देश दिए गए।